बालों की कुछ समस्याएँ और उनका घरेलु समाधान
बालों की कुछ समस्याएँ और उनका घरेलु समाधान
आजकल लगभग हर कोई बालों की अलग अलग समस्याओं से परेशान है। खासकर शादीशुदा औरतें अपने बालों को लेकर काफी परेशान रहती हैं। वह अपनी busy life में अपने बालों की care नहीं कर पाती। https://amzn.to/3juMswX
जिससे बाल झड़ना ,रुसी ,सर में खुश्की ,दोमुंहे बाल ,गंजापन ,बालों की लम्बाई काम होना आदि समस्याएं हो जाती हैं।
बालों का रुखापन एक आम समस्या है, जिससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल है।
रूखे बाएं में न तो कोई hair style अच्छी लगती है ,न उन्हें खुला छोड़ा जा सकता है।
कारण
1 . बालों में कई हफ़्तों तेल की मालिश न करने से रुखापन हो जाता है ,मगर किसी किसी को ये समस्या कुदरती तौर पर होती है।
2 .बालों में ज़ोर ज़ोर से और बार बार कंघा चलाने से भी बालों की रुवत जाती रहती है।
3 . बार बार शैम्पू करने से बालों की कुदरती चमक उड़ जाती है।
4 . local quality के straightener और curler इस्तेमाल करने से।
समाधान
बालों का रूखापन दूर करने ,के लिए Aloe vera जेल बहुत कारगर साबित होगा।
Aloe vera जेल में कुछ चीज़ें मिलकर लगाने से बालों का रूखापन हो जाएगा ,और बाल soft और shiny होंगे।
तरीका
एक एलोवेरा का पल्प निकालें,तथा उसे अच्छी तरह पीस लें। अब उसमे एक अंडा मिलकर फेंटे,अच्छी तरह फेंस आजायें तब उसमें एक छोटा चम्मच ज़ैतून का तेल (OLIVE OIL )डालें।
यहाँ आप Aloe vera जेल मार्किट से लाकर भी use कर सकते हैं। मगर बेहतर है कि हम घर में इसे तैयार करलें।
अब इस pest को आधे घंटे के लिए बालों पर लगाएं और ठन्डे पानी से धोलें।
इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकतीं हैं। इस दौरान बालों को ज़्यादा shampoo करने से बचें।
2 बालों का झड़ना
बालों का झड़ना एक बहुत गंभीर समस्या है। हर शख्स बालों के झड़ने को लेकर परेशान रहता है।
कारण
1 .बालों की जड़ों का कमज़ोर होना।
2 .बालों का रुखापन।
3 .बालों में रूसी होना।
4 .सिर की त्वचा खुश्क होना
समाधान
एलोवेरा के तेल से बालों का झड़ना पूरी तरह रुक जाता है ,तथा बालों की ग्रोथ होती है। इस तेल से बालों की जड़े मज़बूत होती है। और ख़ुश्की दूर होती है।
तरीका
सामग्री
1 . Aloe vera जैल
2 .प्याज़ बारीक़ कटी हुई (3)
3 .सरसों/नारियल तेल (250 ml )
4 .मेथीदाना (2 चम्मच)
विधि
इन सब चीज़ो को मिलाकर धीमी आँच पर पकने के लिए रखदे। इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक एलोवरा के टुकड़े ,प्याज़ ,तथा मेथीदाने का रंग काला न होजाये।
पकने के बाद इस मिश्रण को छान लें। तथा एक बोतल में भर ले।
इस तेल से हफ्ते में दो से तीन बार मालिश करें ,एक महीने में ही आपको काफी फर्क दिखाई देगा।





Comments
Post a Comment