बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के आसान तरीके (Easy tips to get Silky and Shiny Hair)
बालों के लिए कुछ चमत्कारी मास्क
कुछ लड़कियाँ सोचती है की सिल्की और शाइनी बाल सिर्फ कैरेटिन ट्रीटमेंट और महंगे हेयर मास्क से ही पाए सकते हैं।
मगर कुछ HOME REMEDIES अपनाकर हम अपने बालों को Celebrities की तरह बना सकते हैं।
1 दही-शहद पैक
दही हमारे बालों में कुदरती चमक लाता है,इससे हमारे बाल मज़बूत और shiny होते है। इसके साथ ही शहद में कई पोषक तत्व पाएं जाते है ,जो हमारी सेहत के साथ साथ हमारे बालों का भी ख्याल रखता है।
इसके अलावा शहद हमारे बालों को ब्लीच भी करता है।
तरीका
चार बड़े चम्मच दही में एक नींबू रस मिलाएं ,इस pest को बालों में लगाएं। इस पेस्ट को बालों में लगाए ,इससे सर की खुश्की दूर होगी।
रुखे बालों के लिए चार बड़े चम्मच दही चम्मच और एक चम्मच शहद मिला कर ,बालों में और सिर की त्वचा में लगाए। आधे घंटे बाद धोलें।
इस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
दही और शहद का combination बालों के लिए बेहतर साबित होगा।
कुछ ही हफ़्तों बाद आपको काफी फर्क दिखाई देगा।
2 केला-शहद पैक
केला और शहद को मिलाकर अच्छी तरह पीस लें ,इसे scalp पर लगाएं तथा 15-20 मिंट बाद धोलें।इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं। इससे बाल मुलायम और shiny होंगे। शहद बालों की जड़ों को मज़बूत बनायेगा। तथा केला हेयर growth में मददगार साबित होगा।
केला और शहद को मिलाकर अच्छी तरह पीस लें ,इसे scalp पर लगाएं तथा 15-20 मिंट बाद धोलें।इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं। इससे बाल मुलायम और shiny होंगे।
3 मेथीदाना पैक
गर्मयों में अक्सर बालों में रुसी की समस्या बढ़ जाती है,इसे मेथी के इस पैक से दूर कर सकते हैं। पोटेशियम से भरपूर होने के कारण मेथी का सेवन बालों की समस्या रोकने में मदद कर सकती है. साथ ही एसिड, प्रोटीन और औषधीए गुणों से भरपूर मेथी बालों को पोषण दे सकती है, जिससे वह स्वस्थ और मजबूत बने रहते हैं. मेथी हेयर मास्क (Fenugreek Hair Mask) लगाने से हेयर फॉल, सफेद बाल और रूसी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
तरीका
रात में दो चम्मच मेथी दाना भिगा दें ,सुबह पीस कर pest बना लें। इस pest में एक चम्मच नींबू का रस मिला कर बालों में लगाएं ,और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद herbal shampoo से बाल धों लें। इस पैक को हफ्ते में 5 -6 बार लगा सकते हैं।
4 आँवला हेयर पैक
आँवले में vitamin C भरपूर मिक़्दार में होता है,यह बालों और सिर की त्वचा को खुश्की से बचाता है। और बालों का झड़ना रोकता है। बालों की ग्रोथ में सहायक आंवले में विटामिन-ई पाया जाता है।आंवला hair growth में लाभकारी होता है।
तरीका
दो तीन आँवलो को पानी में उबाल कर पीस ले ,और दही मिला कर pest बनाये ,इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए बालों में लगायें और धोलें।
बेहतर result के लिए हफ्ते में 2 -3 बार इस्तेमाल करें।
इससे बालों का झड़ना काफी हद तक कम होगा।
Comments
Post a Comment