पलके बढ़ाने का आसान तरीका
लम्बी और घनी पलकें खूबसूरती की पहचान मानी जाती हैं ,हर लड़की की यह तमन्ना होती है कि उसकी पलकें घनी और लंबी हों। इसके लिए वह तरह तरह के नुस्खे और तरीके आज़माती हैं,लेकिन पूरी तरह लाभ नहीं मिल पाता।
ख़ूबसूरत आँखे चेहरे के हुस्न को दोबाला करती हैं,और अगर उन आँखों पर लम्बी और घनी पलकें सजी हो तो चेहरे की खूबसूरती पर चार चाँद लग जाते है।
लड़किया अपनी eyelashs बढ़ाने के लिए नकली पलके लगाती हैं या फिर मस्कारा का उपयोग करती हैं। लेकिन इन चीज़ो से हमारी पलकें ख़राब हो जाती हैं।
ऐसे में होम रेमीडीस हमरे लिए कारगर साबित होती हैं। लेकिन यह हमारे लिए मुश्किल होता है की हम इन चीज़ो को कैसे और कब try करें।
कुछ ऐसी होम रेमिडीज जो मैं ने खुद try की हैं ,और इनका रिजल्ट बोहोत बेहतर आया है। जिन्हे आज़माकर आप खुद ही कुछ दिनों में फर्क महसूस करेंगे।
लेकिन शर्त यह है के हम इन चीज़ों को रेगुलर यूज़ करें। तभी हमें बेहतर रिजल्ट मिल पाएँगे।
1 . दूध
हम सभी जानते है की दूध हमारी सेहत के लिए बहुत usefull होता है,लेकीन आप ये जानकर हैरान होंगे कि दूध eyelashes की ग्रोथ के लिए भी फ़ायदेमंद होता है।
तरीका
पलकों पर गुनगुने दूध की सिकाई से पलके घनी तथा लम्बी होती है।
गुनगुने दूध में रुई का फाया डूबा कर कुछ देर के लिए eyelids पर रखें, इस तरह से 2 -3 बार करें।
फिर पानी से साफ़ कर लें।
इस अमल को लगातार 8 -10 दिन करें। कुछ दिनों बाद आप खुद फर्क मेहसूस करेंगे।
कब लगाएं
ज़्यादातर ऐसा होता है कि हमें इन चीज़ो का पता होने के बावजूद लगाने की याद नहीं रहती। इसके लिए सब से अच्छा तरीका यह होगा की जब आप दूध गर्म करें तभी कुछ दूध लेकर पलकों पर लगाले। इसे लगातार 8 - 10 दिन तक ज़रूर करें तभी आप बेहतर result देख पायेंगी।
2 .अरंडी का तेल (castor oil)
Castor oil का इस्तेमाल आइब्रो और पलकों को घना बनाने के लिए किया जाता है,castor oil में खास किस्म के एसिड होते है जो बालो की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है। हम इसे पलकों पर भी लगा सकते है।
तरीका
castor oil में मस्कारा ब्रश को डूबा कर सावधानी से पलकों पर लगाए। ध्यान रखें की तेल आँख में न जा पाए ,वरना आँखों में जलन पैदा हो सकती है।
इसी तरह एक हफ्ते तक लगातार लगाती रहे। castor oil पलकों की ग्रोथ में कारगर साबित होगा।
3 ज़ेतून का तेल (Olive Oil )
जैतून का तेल बहुत फायदेमंद है.यह विटामिन-ई, विटामिन के, आयरन, ओमेगा-3 व 6 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है यह skin care के लिये बहुत फायदेमंद है। यह स्किन को bright बनाता है।
तरीका
रोज़ रात को सोने से पहले eyelids पर उँगलियों की मदद से मालिश करे। मगर यह ध्यान रहे की eyelids को ज़्यादा ज़ोर से न मसले क्योंकि हमारे आँखों की स्किन बहुत नाज़ुक होती है। इस तरह से लगातार एक हफ्ते तक करती रहें। आप खुद फर्क महसूस करेंगी।
4 एलोवेरा (Aloe vera )
Aloe vera एक ऐसा पोषक तत्व है जिसके अनगिनत फायदे है। यह skin care से लेकर शरीर की बड़ी बड़ी
बीमारियों के इलाज में फायदेमंद है।
तरीका
एलोवेरा को दिन में कभी भी अपनी आँखों पर लगा कर हल्का सा मसाज करें। और कुछ देर तक आँखों पर लगा रहने दें। इस तरह रोज़ करती रहें। आँखों पर हल्का हल्का मसाज करने से blood circulation बढ़ता है और पलकों की growth में बढ़ोतरी होती है। aloe vera से 15 दिन में बेहतर result मिलेगा।
Very useful ideas
ReplyDeleteThank you soo much❤
❤❤❤
ReplyDelete❤❤❤
ReplyDeleteVeru nice❤thanks for this info💗
ReplyDelete👍👍👍
ReplyDeleteUsefull Ideas
ReplyDelete