किचन शेल्फ से हुस्न चुरालें - रसोई में मौजूद इन चीज़ों से रखें अपने शरीर के हर हिस्से का ख्याल

 निखार के घरेलु उपाय 

रंग निखारना हो ,टैनिंग दूर करनी हो ,या फिर बालों को चमकदार बनाना हो इसके लिए कुछ घरेलु उपायों को आज़मा सकती हैं। 

त्वचा जवां दिखने के लिए 

एक चम्मच मिल्क पाउडर में एक चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच पपीते का गूदा मिलाकर त्वचा पर लगाएं ,इसे चहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। इससे उम्र बढ़ने के कारण त्वचा पर होने वाली समस्या कम होगी। स्किन टाइट होगी ,चमक पैदा होगी ,और चहरे पर झुर्रियां नहीं बनेंगी। 
इस पैक को  हफ्ते में तीन या चार बार लगाए। 

त्वचा कोमल बनाने के लिए 



एक बड़ा चम्मच चावल का आटा,एक चम्मच एलोवेरा जैल ,एक चुटकी नमक और दो चम्मच दही मिलाकर लगाएं। इससे त्वचा की मृत कोशिकाए (dead skin cells)निकल जाएंगी और त्वचा कोमल दिखने लगेगी। 
जिनकी स्किन sensitive हो वह नमक की मात्रा बहुत कम रखें ,क्यों की इससे जलन हो सकती है 

होंठ मुलायम बनाने के लिए 



एक चम्मच शहद के साथ एक चम्मच शक्कर मिलाकर होंठो पर हल्का हल्का रगड़ें ,यह होंठों के लिए स्क्रब का काम करेगा। इससे होंठ मुलायम और गुलाबी होंगे इससे होंठो पर जमीं पपड़ी निकल जाएंगी और होंठ खूबसूरत दिखाई देंगे। 
इसके अलावा शहद में एक चम्मच मलाई मिलकर लगाने से भी होंठ मुलायम और चिकने होते हैं। 


एड़ियां कोमल बनाने के लिए 



रोज़ाना 5 मिनट का समय अपनी एड़ियों को दें। आधे नींबू को काट कर इस पर शक्कर डालें और एड़ियों पर तब तक रगड़ें जब तक शक्कर पिघल ना जाये। इसके बाद पैरो को ठन्डे पानी से धोलें। 
इससे एड़ियां सॉफ्ट और चिकनी बनेंगी ,dead skin निकल जायेगी। 

नाखूनों के पोषण के लिए 



एक बड़ा चम्मच बादाम (almond oil ) और अरंडी का तेल (castor oil )लेकर इसमें थोड़ी सी क्रीम मिलाएं। इस मिश्रण को हाथों और नाखूनों पर लगायें। और 15-20 मिनट तक मसाज करें ,इससे हाथो और नाखूनों को भरपूर पोषण मिलता है। हाथ सॉफ्ट होंगे ,और नाखूनों में चमक पैदा होगी। 

बालों की चमक के लिए 



एक केला ,एक चम्मच मलाई और एक चौथाई चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर hair mask बनाए। इसे बालों पर आधे घंटे के लिए लगाए। फिर बालों को शैम्पू से धोलें ,इससे बाल चमकदार बनेंगे। 
केला हेयर ग्रोथ में मददगार साबित होगा और मलाई बालों में चमक लाने का काम करेगी। 

दाग़ धब्बे कम करने के लिए 



एक चुटकी हल्दी ,एक बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर और दो बड़े चम्मच शहद मिलाएं। इसमें आधे नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगाएं ,सूखने पर ठन्डे पानी से धोलें। इससे चहरे के दाग़ धब्बे कम होंगे। चहरा खिला खिला और चमकदार दिखेगा। 

 

 

Comments