अंडा : बालों के लिए बेहतरीन कंडिशनर

 अंडा : बालों के लिए बेहतरीन कंडिशनर 

बालों की नशोनुमा और देखभाल के लिए आप भी मुसलसल कोशिशें करती  रहती होंगी ,क्यूंकि बाल औरत की खूबसूरती में अहम किरदार अदा करते हैं। बालों की दिलकशी और खूबसूरती के हवाले से बेशुमार टोटके आपको पता होंगे। अंडा भी बालों की ख़ूबसूरती और दिलकशी को  बढ़ाने के लिए  असरदार है। 
अंडे  में शामिल चीज़ें बालों की नशोनुमा और देखभाल करते है। और उनका हुस्न बढ़ाते हैं। 




हर घर में अंडे आसानी से उपलब्ध होते हैं ,और आपके बालों के लिए बेहतरीन कंडिशनर साबित हो सकते हैं। अंडे में कुछ ऐसे प्रोटीन होते हैं जो डल और खुश्क बालों में भी जान डाल देते हैं।

अंडा बालों के लिए कंडिशनर :- 

अंडे की ज़र्दी को अच्छी तरह फेंट लें अब इसमें एक चम्मच बेबी आयल डालें और दोबारा मिक्स करें ,थोड़ा से पानी डालें और बालों पर लगाएं खुश्क हो जाए तो धोलें यह आपके बालों के लिए बहतरीन कंडिशनर  साबित होगा।  

बालों को बनाये चमकदार :-

एक अंडे की ज़र्दी ,एक tbl spn  शहद ,आधा चम्मच बादाम का तेल ,और एक टेबल स्पून दही को अच्छी तरह मिक्स करें ,ये पेस्ट सा बन जाये तो बालों पे लगालें आधा घंटा लगा रहने दें फिर धोलें। यह बालों को चमकदार और नरम व मुलायम बना देगा। 

नर्म व मुलायम बालों के लिए :-

अंडा + castor oil :-

दो अंडे की ज़र्दी को दो टेबल स्पून castor oil  मिक्स करें,और बालों पर मसाज करें। थोड़ी देर रहने दें फिर पहले सादे पानी से धोलें फिर शैम्पू करें उसके बाद पानी और सिरका मिलाकर बालों पर लगाएं इससे आपके बाल नर्म व मुलायम हो जायेंगे मगर यह महीनें में एक ही दफा करें। 



बालों में शाइनिंग पैदा करने के लिए :-

अंडा + दही :-

एक अंडे की ज़र्दी को एक चौथाई कप दही में मिलाकर मिक्स करलें ,इसे अपने बालों की एक एक लट पर लगाती जाएँ पुरे बालों पर लगाने बाद 10 मिनट  लिए इन्हे छोड़ दें फिर धोलें। अंडे और दही  मिक्सचर बालों के लिए बेहतरीन है। 

अंडा +नींबू :-



एक पूरा अंडा लें और इसमें नींबू का रस डालें और अच्छी तरह मिक्स करके बालों पर लगालें थोड़ी देर लगा रहने दें फिर धो डालें ये बालों में चमक पैदा करेगा। 

अगर आप अंडे के ज़रिये अपने चहरे को भी खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इस ब्लॉग को ज़रूर पढ़ें :- click here 


Comments