इंतज़ार हुआ ख़त्म ; 121 साल के इतहास में भारत ने पाया एथलेटिक्स में पहला गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया गोल्ड। "जब सफलता की ख्वाहिश आपको सोने न दे ,जब मेहनत के अलावा और कुछ अच्छा न लगे जब लगातार काम करने क बाद थकावट न हो ,तो समझ लेना की नया इतिहास रचने वाला है।" -नीरज चोपड़ा (एशियन गेम्स 2017 में गोल्ड जीतने पर )
गोल्डन बॉय नीरज ने कहा -
"में मेरा मैडल मिल्खा जी को समर्पित करता हूँ।"
एथलेटिक्स में यह भारत का पहला गोल्ड मैडल है ,इससे पहले 1900 में पेरिस ओलिंपिक में नोरमन रिचर्ड ने ब्रिटिश इंडिया की और से खेलते हुए दो सिल्वर मैडल जीते .
गोल्डन बॉय-नीरज चोपड़ा-
23 साल के नीरज चोपड़ा ने शनिवार को हर भारतीय के सर को फख्र से ऊँचा कर दिया। 125 साल के ओलिंपिक इतिहास में (हॉकी को छोड़ कर ) दूसरी बार पोडियम में जन-गण -मन.... गूंजा है।
नीरज ने कहा -"रात को जब सोया ,तब मन में यही था कि कल राष्ट्रगान गूंजना चाहिए "
नीरज को मिलेंगे कुल 9 करोड़ रूपये -
सेना में सूबेदार नीरज को इस उपलब्धि पर हरियाणा सरकार ने उन्हें 6 करोड़ रूपये ,और ए -ग्रेड नौकरी देने की घोषणा की है ,पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रुपये ,बीसीसीआई और चेनई सुपर किंग ने 1-1 करोड़ रूपये देने की बात की है।
ओलिंपिक में हमारे सात 7 मैडल; यह भी नया रिकॉर्ड -
1896 में पहली बार मॉडर्न ओलिंपिक खेला गया ,परन्तु भारत ने इसमें भाग नहीं लिया। भारत 1900 में पहली बार ओलिंपिक में उतरा था , तब नोरमन परिचर्ड ने एथलेटिक्स में भारत को सिल्वर मैडल दिलाया था।
2012 में भारत ने सर्वाधिक 6 मैडल जीते। उससे पहले कभी भी भारत ने तीन से ज़्यादा मैडल नहीं जीते थे। परन्तु इस बार पहली बार भारत ने ओलिंपिक में सबसे ज़्यादा 7 सात मैडल जीते है।
हमारे ओलिंपिक Medals -
टोक्यो ओलिंपिक 2021 में मैडल जितने की शुरुवात मीरा बाई चानू ने सिल्वर जीत कर की,और यह सफर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत कर खत्म किया।
ओलिंपिक 2021 मेडेलिस्ट
.1 मीरा बाई चानू - (Weight lifting ,Medal -Silver 🥈(women's 49 kg ) )
.2 रवि कुमार दहिया - (Wrestling ,Medal -Silver 🥈 (men's 57 kg ) )
.3 बजरंग पूनिया - (Freestyle Wrestling ,Medal -Bronze 🥉 (men's 65 kg ) )
.4 नीरज चोपड़ा - (Javelin Throw ,Medal -GOLD 🥇 (First Gold Medalist from INDIA in Olympics-2021) )
अब तक भारत के सीने पर 35 Medals चमके
भारत ने ओलिंपिक में अब तक कुल 35 medals को अपने नाम किया है ,जिसमे से
10 Gold 🥇 ,10 Silver 🥈 ,और 15 Bronze 🥉 हैं।
रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु ने भारत को सिल्वर ,और साक्षी मालिक ने ब्रॉन्ज़ दिलाया था।
brilliant
ReplyDelete