गुलाब सी रंगत - जो पाना चाहे

गुलाब से चुराले गुलाबी रंगत  

जिस तरह आम फलों का राजा कहलाता है,उसी तरह गुलाब को हम फूलों का शेह्ज़ादा कह सकते हैं। गुलाब की खूबसूरत रंगत को देख कर ही हमारा मूड फ्रेश हो जाता है। गुलाब के अद्भुत फायदे सुन कर आप हैरान हो जाएँगे। गुलाब हमारी स्किन के लिए अत्यधिक गुणकारी है। यह हमारे चहरे को मुलायम ,गुलाबी,और निखरा हुआ बनाता है। 





गुलाब के फ़ायदे 

1 .एंटी बैक्टीरियल गुण 

गुलाब जल में एंटीबैक्टेरियल गुण  होने के कारण इसे लगाने से मुंहासे कम होते है। इसके Anti - inflammatory  गुण फुंसियों और मुंहासों के कारण हुई त्वचा की लालिमा (Red-dotes) को कम करते है। 

2.एंटी सैप्टिक गुण 

गुलाब जल में शक्तिशाली Anti Septic गुण होते हैं ,जो इन्फेक्शन  को रोकने में सहायक होते है और इसका इलाज कर सकते हैं। इस वजह से गुलाबजल को अक्सर कई तरह के प्राकृतिक और औषधीय इलाजों में उपयोग किया जाता है। 

3.आँखों की ठंडक 

गुलाबजल को Eye drop के रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है ,और आँखों की जलन में उत्कृष्ट लाभ पहुंचता है। इससे आँखों को ठंडक मिलती है। 

4.एस्ट्रिजेंट के रूप में 

एस्ट्रिजेंट आमतौर पर त्वचा को साफ़ करने ,त्वचा को कसने के लिए उपयोग किया जाता है। गुलाबजल टैनिन से भरपूर होता है। इसलिए यह त्वचा पर  कसाव पैदा करता है। 


 

Comments