आलू से करें घर बैठे ब्लीच और पाएं बेदाग़ चमकती त्वचा
आलू से करें घर बैठे ब्लीच
गोरा रंग पाना हर लड़की की पहली चाहत होती है, कई लड़कियों का रंग तो natural रूप से गोरा होता है पर जिन लड़कियों का रंग सांवला होता है वो अपनी स्किन को गोरा बनाने के बहुत सारी चीज़ें इस्तेमाल करती रहती है, बार बार बाज़ार का ब्लीच यूज़ करने से हमारी skin रूखी
और बेरुवत हो जाती है ,इसलिए हमें जहाँ तक हो सके घर की बनी चीज़ों का ही इस्तमाल करना चाहिए। ताके हमारी skin भी ख़राब ना हो। तरीका
सबसे पहले एक आलू को अच्छी तरह से छील लें ,अब एक grater की सहायता से अच्छी तरह घस लें।
इसे एक कपड़े या छन्नी में निचोड़ लें , आपको आलू का रस प्राप्त हो जाएगा।
इस रस में एक छोटा पैकेट ENO डाल दें ,इसमें फ़ौरन ही फेंस आने लगेंगे जल्दी जल्दी इसे पेरों के गट्टों,कोहनियों पर लगाएं।
इस पेस्ट को हाथों पर,उँगलियों के गट्टों पर भी लगा सकते हैं।
अब इस पेस्ट में एक चम्मच नारयल का तेल मिलाएं ,तथा इसे अपने चेहरे पर लगाएं ,
हमारे चेहरे की त्वचा Sensitive होती है ,अगर हम चेहरे पर केवल ENO और आलू लगाएंगे तो जलन होने की सम्भावना रहती है। इसीलिए नारयल तेल मिलाना ज़रूरी है।
हमारी त्वचा के लिए ENO के अन्य फ़ायदे
गोरा रंग पाना हर लड़की की पहली चाहत होती है, कई लड़कियों का रंग तो natural रूप से गोरा होता है पर जिन लड़कियों का रंग सांवला होता है वो अपनी स्किन को गोरा बनाने के बहुत सारी चीज़ें इस्तेमाल करती रहती है, जिनसे कभी कभी उनकी स्किन को बहुत नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए हम कोई ऐसा उपाय ढूंढ़ते है। जिससे कोई साइड इफेक्ट न हो।
ENO में बेकिंग सोडा और साइट्रिक एसिड citric acid होता है इसलिए यह दाग-धब्बों को खत्म करके त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए काफी फायदेमंद होता है।ENO ,नींबू फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस डाल लें और इसमें आधा चम्मच ENOडालें।
इसे अच्छी तरह से मिलाकर त्वचा पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। फिर हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें जिससे त्वचा गोरी बनाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नींबू में vitamin C होता है और बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएट exfoliate गुण होते हैं। इस फेस पैक को लगाने से dead skin cells खत्म हो जाते हैं।
अगर आप आलू से जुड़े और भी फायदे जानना चाहते हैं तो यहाँ clickकरें
Comments
Post a Comment