अपने चहरे को मास्क के ज़रिये हुस्न बख्शें -चहरे की खूबसूरती के लिए कुछ असरदार मास्क
चहरे के हुस्न को दोबाला करे ये चमत्कारी मास्क
आपके चहरे के खदोखाल चाहे कितने ही शानदार क्यों न हो लेकिन इसे निखार अता करने में आपकी जिल्द अहम् किरदार अदा करती है। अगरचे बहुत से फेस मास्क मार्किट में दस्तयाब (available ) होते है। मगर बहुत सी ख़्वातीन घर में बनाए हुवे मास्क को ज़्यादा तरजीह (preference ) देती हैं।
facial mask इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे हैं ,यह मसामों (pores )को साफ़ कर देता है। जिल्द को रतूबत (humidity ) फ़राहम करती है। और जिल्द को ताज़गी देता है।
facial mask में जितने ज़्यादा फायदेमंद चीज़ें हम मिलाएंगे उतना ही यह हमारे लिए फायदे मंद साबित होगा। facial mask हमारे चहरे के dead skin cells को खींच कर निकाल देता है ,और चहरे की जिल्द में चमक पैदा करता है।
ये चहरे के उन गंदुमी धब्बों को भी दूर कर देते है जो सूरज की ultra violet किरणों के कारण जाते हैं।
एहतियात
facial mask इस्तेमाल करते समय एक एहतियात लाज़िम है ,कुछ ख्वातीन को मास्क में मौजूद किसी चीज़ (फल या सब्ज़ी )से एलर्जी हो जाती है। हालांकि हो सकता है उसी फल या सब्ज़ी को खाने से उन्हें एलर्जी न होती हो। इसलिए किसी भी facial mask को चहरे पर लगाने से पहले ज़रूरी है की हम उसे अपने हाथ पर लगा कर देख लें जिससे हमें पता चल जायेगा की वो हमारी skin के लिए suitable है या नहीं।
https://hop.clickbank.net/?affiliate=hadiyanoor&vendor=fbtonic&tid=track
मास्क लगाने की मुद्दत
मास्क को तक़रीबन एक घंटे तक लगा रहना चाहिए। इसके बाद इसे रुई से पोंछ कर मुंह को गरम पानी से धोलें ,फिर आखिर में ठन्डे पानी के छींटें मारें। और तोलिये से दबा कर खुश्क कर लें।
अगर आपकी जिल्द चिकनी है तो ये अमल मुख़्तसर करें ,क्यूंकि इस तरह मुंहासे निकलने का खतरा है।
facial करने से पहले अपने बालों को पीछे बांध लें ,उड़ती हुई हुई लटों को कंट्रोल करने के लिए पिनें इस्तेमाल करें।
अपनी स्किन को जानें
मास्क बनाने और लगाने से पहले अपनी जिल्द के बारे में ज़रूर जानलें ,क्या आपकी skin खुश्क (dry) है ? चिकनी (oily) है ? या दोनों का combination है ? या normal है ? क्या इस पर दाग़ धब्बे या मुंहासे पाए जाते हैं ?
ऐसा facial mask चुनें जो आपके चहरे को ठंडक पहुंचाए ,complexion साफ़ करे और चमक पैदा करे।
घरेलु मास्क
सबसे आसान मास्क वो है जो हमारी दादी ,नानी के ज़माने से इस्तेमाल होता आ रहा है। और जो मिल्क क्रीम और ताज़ा पीसी हुई हल्दी पर मुश्तमिल है।
हल्दी और मलाई मास्क दे कुदरती चमक
खाने के एक चम्मच क्रीम में एक चुटकी पीसी हुई हल्दी मिलादें ,इसे अपने चहरे बाज़ुओं पर मलें। और दो घंटे तक लगा रहने दें ,फिर गर्म पानी और साबुन से अच्छी तरह धोलें इस तरह आपकी जिल्द में चमक पैदा होगी।
मूली का मास्क बख़्शे निखार
मूली के फायदे तो आपने काफी सुन रखें होंगे मगर मूली का फेस मास्क पहली बार सुना होगा। मूली के बीज आपको किसी भी हकीम या पंसारी के पास आसानी से मिल सकते है एक table spoon मूली के बीज लेकर बारीक़ पीस लें फिर दही मिलाकर बतौर मास्क इस्तेमाल करें। आपका चहरा निखरा निखरा हुआ और तरोताज़ा महसूस होगा।
आलू का मास्क बनाये स्किन को सॉफ्ट
चिकनी जिल्द के लिए आलू उबाल कर पीस लें इसमें ज़रा सा दूध मिलाकर चहरे पर लेप करें
जानिए की किस तरह आप आलू की सहायता से ब्लीच कर सकते है click here
बेसन का मास्क चहरे को दमकाए
एक टेबल स्पून बेसन लेकर मूली का रस उसमें मिलाएं। मूली का रस आप ब्लैंडर के ज़रिये निकाल सकतीं हैं। जब मास्क खुश्क हो जाये तो नीम गरम पानी से चहरा धो लें। चहरे पर पानी के छींटे मारें चहरा दमक उठेगा।
grape fruit से पाएं जगमगाता चहरा
grape fruit छील लें,छिलके के ज़र्द (yellow )हिस्से को बारीक़ पीस लें अब इसमें एक टेबल स्पुन जो का आटा (joe's flour )और दही शामिल करें। इसे अच्छी तरह से अपने चहरे पर लेप करें। लेप करने के आधे घंटे बाद नीम गर्म पानी से चहरे को साफ़ कर लें। इसके बाद चहरे पर ठन्डे पानी के छींटे मारे। चहरा जगमगाने लगेगा।
👍👍🏼
ReplyDelete👍👍✌
ReplyDeleteNice
ReplyDelete