घर में ही मौजूद इन चीज़ों से पाएं निखरी खूबसूरत त्वचा
Skin Care Tips-
अपनी व्यस्त ज़िंदगी में अपनी त्वचा का ख्याल कोई नहीं रख पाता ,ऐसे में कुछ घरेलु tips हमारे काम आ सकते हैं।
घर में ही मौजूद कुछ चीज़ों के इस्तेमाल से हम अपनी skin ख्याल रख सकते हैं।
1 .गुलाबजल
रोज़ रात को सोने से पहले एक चम्मच गुलाबजल में एक चमच दूध मिलाये ,इस में एक या दो बूँद नींबू डालें। इस pest को चेहरे पर अच्छी लगाए , 2 घंटे बाद चेहरा धोलें। इससे चेहरा मुलायम ,और चिकना होगा। pimple के कारण बनने वाले काले दाग़,धब्बे साफ़ हो जाएंगे।
2 .शहद -रवा
शहद और रवे को मिलाकर हफ्ते में एक बार scrub करने से चेहरा clean और soft होता है ,इसके अलावा चेहरे के बाल धीरे धीरे bleach होने लगते हैं। जिससे चेहरे पर कुदरती चमक आ जाती है। नाक के आस पास कीलें निकल जाती है। और चेहरा निखर जाता है।
3 .आटे की भूसी
आटा छानते वक़्त निकलने वाली भूसी,हमारे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यह हमारे चेहरे को क्लीन करती है। चेहरे पर जमने वाली धूल को साफ़ करती है ,इससे चेहरे पर glow आ जाता है।
भूसी- दूध
रोज़ाना एक बार भूसी और दूध मुँह धोने से चेहरा साफ़ होता है ,चेहरे का असल रंग उभर कर आता है। यह चेहरे के लिए बहुत मुफीद है।
4 .कच्चा दूध और नमक
कच्चा दूध और नमक बेहतरीन hair remover का काम करते है।
कच्चे दूध में नमक मिलाकर रोज़ में एक बार upper lips पर तथा वहां लगाएं जहाँ से बाल निकलने हो ,अब धीरे धीरे मलते जाएँ। कुछ देर बाद ठन्डे पानी स धोलें। कुछ ही हफ़्तों में आपको काफी फर्क महसूस होगा।
5 .शहद - मलाई
शहद और मलाई मिलाकर लगाने से चेहरे का रुखा पन दूर होता है ,और चेहरे पर natural shining आती है
इस पैक को हफ्ते में तीन बार लगाएं ,oily skin वाले इस पैक को हफ्ते में सिर्फ एक बार ही लगाए।
👉बालों से जुडी सभी समस्याओं का निदान पाएं click here
6 .मसूर की दाल
मसूर की दाल हमारे चहरे पर से गंदगी दूर करती है,तथा चेहरे पर ताज़गी और निखार लाती है। इसका फेस पैक बहुत कारगर साबित होगा।
मसूर की दाल - (2 -3 tsp )
गुलाबजल - (2 tsp )
ज़ैतून का तेल ( castor oil ) - (2 tsp )
ग्लिसरीन - (2 tsp )
एलोवेरा जेल - (3 tsp )
उपरोक्त सामग्री को मिलालें ,तथा एक गाढ़ा pest बनालें। इसे 2 घंटे के लिये चेहरे पर लगाएं और धोलें।
इस पैक हफ्ते में 3 -4 बार लगाएं। चेहरा खिला खिला दिखेगा।
7 .दालचीनी (cinnamon) और शहद
दालचीनी (cinnamon )को अच्छी तरह पीस लें ,इसमें एक चमच शहद मिलाकर 15-20 मिनट लिए चेहरे पर लगाएं। इस पैक से उन्हें जलन हो सकती है जिनकी skin sensitive हो।
इस पैक को हफ्ते में केवल एक बार लगाएं। इस पैक से आपको बहुत जल्द फायदा दिखाई देगा।
दालचीनी हमारी स्किन को glowing बनाती है।









Very nice ideas ❤️👌🏻
ReplyDeleteGood ideas👌
ReplyDelete