चेहरे की झाइयों और Dark circles से पाएं मिंटो में छुटकारा
Dark circles
आँखों के नीचे काले घेरे बहुत ज़्यादा सोने या नींद की कमी के कारण हो जाते हैं ,उम्र बढ़ने के साथ साथ भी काले घेरे हो सकते हैं। जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है ,वैसे वैसे त्वचा पतली होती जाती है।
उम्र बढ़ने के साथ त्वचा के लचीलेपन को बनाये रखने के लिए ज़रूरी फैट और कोलेजन भी खो जाता है ,तब त्वचा के नीचे की वाहिनिया ज़्यादा दिखाई देने लगती है ,जिससे आँखों के नीचे का हिस्सा काला हो जाता है।
आँखों में खिचाव ,एलेर्जी या आँखों का सूखापन भी काले घेरे को जन्म दे सकता है।
Dark circles हटाने के लिए
कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें
बर्फ़
साफ़ कपडे में बर्फ़ के टुकड़े रख कर आँखों पर लगाएं। यह सूजन कम करने ,blood vessels को सिकोड़ने और काले घेरे को खत्म करने में मददगार है।
टी-बैग्स
दो black या green टी बैग्स को गर्म पानी में 5 मिंट के लिए भीगा लें ,इन्हे 15-20 मिंट के लिए fridge में ठंडा होने के लिया रख दे। इन टी बड्स को बंद आँखों पर 10-20 मिंट लगाएं ,फिर आँखों को ठंडे पानी से धोले।
चाय में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते है। यह रक्त संचार (blood circulation ) को बढ़ाने ,रक्त वाहिनियों (blood vessels) को सिकोड़ने और त्वचा के नीचे तरल प्रतिराधण (liquid retantion ) को कम करने में मदद करता है।
चहरे की झाइयां
dark pigment की मात्रा में ज़्यादती की वजह से चहरे पर झाइयां हो जाती है। इसे मेलेनिन कहा जाता है,और पिग्मेंट -उत्पादन कोशिकाओं की कुल संख्या में बढ़ोतरी को कहा जाता है।
झाइयां हटाने के लिए
नींबू
2-3 चम्मच नींबू का रस लें ,और उसे उँगलियों से झाइयों पर धीरे से मालिश करते हुए लगाए। इसे 8-10 मिनट के लिए लगा रहने दे ,बेहतर परिणाम के लिए इसे दिन में दो बार लगाएं।
एलोवेरा
झाइयों को खत्म करने हेतु एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं ,इसमें एलोसीन नामक एक घटक होता है ,जो झाइयों और अन्य त्वचा पिगमेंटेशन को हलका करने का काम करता है। उसे पुरे चहरे पर लगाएं और 15 मिनट रहने दें फिर ठन्डे पानी से धोलें।
दही
झाइयों पर दही भी लगा सकते हैं , दही हमारी स्किन को टाइट बनता है।
🤗🤩🤗🤩
ReplyDelete👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻
ReplyDelete