किचन में मौजूद खीरा ,हल्दी और बेसन के चार फेस मास्क
किचन में मौजूद चार चीज़ें जो चहरे की खूबसूरती को बढ़ती हैं।
खीरे के फायदे ,
खीरे का फेस मास्क ,
हल्दी का फेस मास्क ,
बेसन का फेस मास्क।
खीरे का आसान मास्क घर में ही तैयार करें।
बेसन फेस पैक से पाए चमकती त्वचा।
दो दिन में आँखों के काले घेरे कैसे दूर करें।
बेसन के फायदे ,
बेसन फेस मास्क कैसे बनाये ,
बेसन चहरे पर कैसे लगाए ,
बेसन लगाने के फायदे।
बेसन और दूध लगाने के फायदे।
हल्दी दही फेस पैक।
1 .खीरा
खीरे के फायदे ,खीरे के रस के फायदे ।
खीरे के फेस मास्क हमारे लिए बहुत फायदेमंद है।
खीरे के छोटे छोटे टुकड़े कर के उन्हें पीस लें ,इसमें दो चाय के चम्मच दूध ,और एक अंडे की सफेदी अच्छी तरह मिलालें। इसे चहरे के ऊपर मास्क करें। सूख जाने पर हलके गरम पानी से धोलें। यह चहरे खूबसूरती बढ़ाता है।
खीरे का रस हम,हमारे लिए बहुत फायदेमंद है।
खीरे से आँखों के पास बने काले घेरे दूर किये जा सकते हैं। खीरे का रस आँखों के आस पास के काले पन को दूर करके स्किन को क्लीन करता है। दो दिन में ही आँखों के पास जमे काले घेरे करें ,खीरे की सहायता से।
खीरे का रस निकालकर इसे ice tray में रख कर जमने रखदे ,जब अच्छी तरह जम जाये तो दिन भर में कई बार इसे आँखों के आस पास मलें।इससे काले घेरे जड़ से खत्म हो जायेंगे।
अगर आप ब्लैकहेड्स को खत्म करने तरीके जानना चाहती है तो यहाँ click करें
2 . हल्दी
हल्दी के चमत्कारी फायदे , हल्दी और बेसन के फायदे , हल्दी फेस पैक
हल्दी और गेहू का आटा बराबर मात्रा में लेकर उसमे एक बड़ा चम्मच गाय का कच्चा दूध मिलाएं। इसे उबटन की तरह चहरे पर लगाए। ये ना सिर्फ चहरे को साफ़ करता है बल्कि दाग़ धब्बों और झाइयों को भी दूर करता है।
हल्दी हमारे चहरे के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन ज़्यादा बेहतर ये है ,कि हम पौष्टिक और फायदेमंद हल्दी अर्थात घर में उगाई गई हल्दी का इस्तेमाल करें ,इससे फायदा बहुत ज़्यादा होता है।
हल्दी-दही फेस पैक
हल्दी और दही हमारे लिए बहुत फायदेमंद है ,इसका फेस पैक हमारे चहरे की रंगत बढ़ाता है। हल्दी में मौजूद पौष्टिक तत्व हमारे लिए बहुत लाभदायक है।
सामग्री
1. दही (एक कप )
2.हल्दी (आधा चम्मच )
3.नींबू (दो )
4.शहद (एक चम्मच )
5.केला (आधा )
विधि
एक कप दही में आधा चम्मच हल्दी ,दो नींबू रस ,एक चम्मच शहद और आधा केला अच्छी तरह मिलालें। इस पेस्ट को अपने चहरे पर मसाज करें। इसे आधे से घंटे तक लगा रहने दें फिर एक पफ (puff ) पर गुलाब जल दाल कर चहरे को साफ़ करले। .
.
3 .बेसन
बेसन के फायदे ,बेसन फेस मास्क कैसे बनाये ,बेसन चहरे पर कैसे लगाए ,बेसन लगाने के फायदे।
ऑयली स्किन पर दाने अक्सर निकल हैं ,इस तरह चहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है। बेसन और दूध से लगातार 15 दिन तक चहरा धोने से दाने निकलना बंद हो जाते है। दिन में एक बार बेसन से मुंह धोने से चहरा निखरता है ,और डेन नहीं निकलते।
हफ्ते में एक बार बेसन से ज़रूर नहाना चाहिए इससे बॉडी पर जमा सारा मेल एक में निकल जाता है।
Comments
Post a Comment