Skip to main content

Posts

Featured

वज़न घटाने के चार कारगर उपाय

किचन में  मौजूद  ये चीज़ें  वज़न घटाने में सहायक हैं  अगर आप भी अपने बढते वज़न से परेशान हैं तो आप यह तरीके अपना सकतीं हैं ।  शहद ⇒ वज़न घटाने  के लिए शहद से बहतर कोई चीज़ नहीं  , शहद का नियमित इस्तेमाल  वज़न घटाने में  मुफीद है । वज़न घटाने के लिए शहद का इस्तेमाल। इस प्रकार किया जा सकता है । गुनगुने पानी के  साथ ⇾ रोज़ सुबह निहार मुँह  एक चम्मच शहद एक गिलास पानी में मिलाकर पीने से वज़न कम होता है । ज़ीरा ⇒ ज़ीरा वज़न कम करने के लिए बेहद फायदेमंद है, इसके साथ साथ  यह पेट कम करने के लिये भी  मुफीद है _ पानी के साथ  ⇾ एक चम्मच ज़ीरा एक ग्लास पानी में  रात भर के लिए भिगा दें , सुबह इसे उबालकर पीलें । लगातार एक हफ्ते के सेवन से ही  आप फर्क महसूस करने लगेंगी ।

Latest Posts

गुलाब सी रंगत - जो पाना चाहे

इंतज़ार हुआ ख़त्म ; 121 साल के इतहास में भारत ने पाया एथलेटिक्स में पहला गोल्ड

किचन में मौजूद खीरा ,हल्दी और बेसन के चार फेस मास्क

अंडा : बालों के लिए बेहतरीन कंडिशनर

अपने चहरे को मास्क के ज़रिये हुस्न बख्शें -चहरे की खूबसूरती के लिए कुछ असरदार मास्क

किचन ब्यूटी क्लिनिक -चहरे की समस्याओं से लेकर बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा पाएं केवल किचन में मौजूद इन चंद चीज़ों से

किचन शेल्फ से हुस्न चुरालें - रसोई में मौजूद इन चीज़ों से रखें अपने शरीर के हर हिस्से का ख्याल

चेहरे की झाइयों और Dark circles से पाएं मिंटो में छुटकारा

अंडा : खूबसूरत त्वचा का राज़

आलू से करें घर बैठे ब्लीच और पाएं बेदाग़ चमकती त्वचा